*राजनांदगांव ।* जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण की कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के अनुमोदन पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री “संगठन प्रशासन” मलकीत सिंह गैंदु ने सूची जारी की है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी की प्रस्तावित कार्यकारिणी के नाम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी मुहर लगा दी है। जिसमे कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष ख़िलेस्वर पाल् (बंटी) को जिला”प्रवक्ता” के पद पर नियुक्ति किया गया है ।
गौर-तलब है कि ख़िलेस्वर पाल् लगातार सरकार की योजनाओं को आम-जनों तक ले जा रहे है व केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम कर रहे है, मुखर स्वभाव के ख़िलेस्वर पाल् को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान,व प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे के अनुसंशा पर व्यापार प्रकोष्ठ ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली,के अनुमोदन पर जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने मिडीया प्रभारी प्रवक्ता की जवाबदारी दी है, श्री पाल ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि संगठन ने जो जवाबदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से पूरी करेंगे, नियुक्ति पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकरियों ने सराहा और कहां जिला संगठन ने काबिलियत को चुना है, ग्रामीण कांग्रेस पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली, प्रदेश सचिव संग़ठन वेदराम साहू, अध्यक्ष संजय रिझवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री गौतम चंद जैन, उपाध्यक्ष जसीम अहमद, मुढ़ीपार ब्लाक अध्यक्ष हुकुमचंद मोहोबिया, डोंगरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, राजू सिंह राजपूत, घुमका ब्लाक अध्यक्ष संतोष देवांगन, छुरिया ब्लाक अध्यक्ष रमेश सिन्हा, कुमर्दा ब्लाक अध्यक्ष गोपाल टावरी, चिल्हाटी ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ़ खेतानी, खैरागढ़ ब्लाक अध्यक्ष इंद्रजीत अग्रवाल, चौकी ब्लाक अध्यक्ष खंडेलवाल,मिडीया प्रभारी सतीश कोठारी, उपाध्यक्ष संजय मालू, महामंत्री सोहेल अहमद, उपाध्यक्ष सफ़दर खान, मिडीया प्रभारी ढालेस्वर देवांगन, सचिव प्रतीक गुप्ता, सुरेन्द्र देवांगन व समस्त कांग्रेसजनों में हर्ष व्याक्त की है। उक्त जानकारी कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ग्रामीण के मिडीया प्रभारी सतीश कोठारी ने दी।
राजनंदगांव से दीपक साहू1की रिपोर्ट