जितेंद्र वर्मा अपने टीम के साथ कौही मे स्वंभू शिवलिंग के दर्शन किए

दुर्ग जिला के पाटन विकासखण्ड के दक्षिण क्षेत्र के ग्राम कौही  में स्थित सबसे प्राचीन मंदिर भगवान शिव शम्भू शिवलिंग में महाशिवरात्रि के पावन पर्व में लगा हजारों श्रद्धालुओं का तांता

जिसमें इस पावन अवसर में छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा,नगर पंचायत पाटन के पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,भाजयुमो मध्य मण्डल महामंत्री सागर सोनी,भाजयुमो जिला मंत्री केवल देवांगन,मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश साहू,मुकेश साहू,ईश्वर यदु,वासु वर्मा,दिलीप साहू व समिति के सरंक्षणगण,सदस्यगण,ग्रामवासी भगवान शिव शम्भू से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता के लिए सुख,शांति व समृद्धि की कामना की।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।