जशपुर ब्रेकिंग : BA फर्स्ट ईयर की छात्रा ने की ख़ुदकुशी, जाने क्या थी वजह

जशपुर : जिले के पंडरा पाठ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छिछली से एक BA फर्स्ट ईयर की महज 19 वर्षीय की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, बता दे की जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत एवं पंडरा पाठ चौकी के ग्राम पंचायत छिछली में आज रात्रि एक कॉलेज BA फर्स्ट ईयर 19 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । जानकारी के मुताबिक – वहीं बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत छिछली की भूतपूर्व सरपंच की बेटी थी और आज सुबह अचानक ग्रामीणों ने उसे फांसी पर झूलते हुए देखा।



बता दे की वहीं पंडरा पाठ पुलिस को सूचना दी गई है चौकी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पंडरा पाठ पुलिस ने बताया कि मैंने हर पहलू से जांच व पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ,फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।