जशपुर : जिले से मारपीट करने का वारदात सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर पुलिस थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते युवक ने अपने 3 रिश्तेदारों की पिटाई कर दी है, बता दे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, यह मामला बछरांव गाँव का है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर आरोपी की तलाश की जा रही है, आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में महिला को भी चोट आई है. फ़िलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।