जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए रेणुका चंदे का हुआ चयन

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – निर्मल पटेल

डाही – शासकिय प्राथमिक शाला डाही से कुमारी रेणुका पिता श्री डेनेश चंदे (शिक्षक) का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है . छात्र रेणुका ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता,पिता एवं गुरूजनो को दिया. साथ ही उनके माता श्रीमती शैलेन्द्री चंदे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास एवं अनुशासन से ही यह सफलता प्राप्त हुआ है।

छात्र के उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रधान पाठक श्री बीरबल साहू ने कहा कि कुमारी रेणुका शुरू से ही मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं .इस प्रतिष्ठित परीक्षा के माध्यम से नवोदय विद्यालय के लिए चयन होना शाला परिवार एवं परिजनों के लिए गौरवान्वित का विषय है .इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानपाठक एवं छात्र के दादाजी श्री टेकराम चंदे ,संकुल समन्वयकश्री चोमनलाल जोशी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री ललित सिन्हा, शिक्षक लयसिंह सिन्हा,श्री पोखनलाल साहू, श्री राधाकिशन साहू,श्री कमल किशोर सिन्हा, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री महेन्द्र पटेल, हेमचंद खरे,टकेश कुमार ध्रुव, श्रीमती कल्याणी देवांगन, श्रीमती कौशिल्या ध्रुव ने इस सफलता पर उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।