जन्मदिवस पर अनायरा ने बांटे छात्र- छात्राओ को कापी पेन और पहाड़ा

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ “ ब्यूरों रिपोर्ट

धमतरी- कु. अनायरा अग्रवाल पिता श्री दीपांश अग्रवाल, माता श्रीमती चंचल अग्रवाल, दादा श्री प्रदीप अग्रवाल, दादी श्रीमती अनिता अग्रवाल के कर- कमलो से बिटिया रानी के जन्मदिवस अवसर पर शा. प्रा. शाला जोधापुर के छात्र- छात्राओ को कापी, पेन और पहाड़ा सभी को दिया।

उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक शाला जोधपुर के प्रधान पाठक श्री एम एम दास, प्राथमिक शाला जोधापुर के प्रधान पाठक श्री के के साहू एवम् शिक्षक श्री सोमेश्वर आनंद स्वरुप मोरे उपस्थित थे। शाला परिवार को ओर से अग्रवाल परिवार को मंगलमय बधाई। बिटिया रानी अनायरा अग्रवाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी उक्त जानकारी शिक्षक परमेश्वर साहू द्वारा दी गई।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।