जनसमस्या निवारण शिविर अब और भी उपयोगी फार्मेट में स्थानीय अमला लोगों से लेगा आवेदन

जनसमस्या निवारण शिविर अब और भी उपयोगी फार्मेट में

– शिविर के हफ्ते भर पहले स्थानीय अमला लोगों से लेगा आवेदन

– प्राप्त आवेदनों को एसडीएम के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को किया जाएगा फारवर्ड, हफ्ते भर की अवधि में अधिकारी करेंगे निराकरण, शिविर में आवेदनों के निराकरण से कराया जाएगा अवगत, शिविर में भी दे सकेंगे आवेदन

दुर्ग 13 सितंबर 2022/ जिले में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर अब और भी प्रभावी हो सकेंगे। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर शिविर के लिए उपयोगी निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों में शिविर के एक सप्ताह पहले ग्रामीणों से आवेदन लेने के लिए कहा गया है। स्थानीय अमला ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से मिलजुलकर समस्या जानेगा और इस संबंध में लिखित आवेदन लेगा। इन्हें हल करने के लिए संबंधित अधिकारी को एसडीएम के माध्यम से तुरंत फारवर्ड कर दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर इसे हल करेंगे और आवेदन के निराकरण की सूचना शिविर में ही ग्रामीणों को दे दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण शिविर स्थल पर भी अपने आवेदन दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ ऐसे आवेदन होते हैं जिसमें विभागीय समन्वय की जरूरत होती है और इसलिए पहले ही ये आवेदन प्रशासन के पास पहुंच जाएं तो इन पर विभागीय समन्वय के माध्यम से उपयोगी निर्णय लिये जा सकते हैं। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर जिले के उच्चाधिकारियों से अथवा शासन से संपर्क किया जा सकता है। आज इस संबंध में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पाटन और धमधा में नगर निवेश का बनेगा मास्टर प्लान-

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने आज धमधा और पाटन के लिए मास्टर प्लान हेतु अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किये। इन दोनों जगहों में मास्टर प्लान में शहर की सुंदरता और जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सभी विभागों हेतु फार्मेट विभाग के अधिकारियों ने दिया है। फार्मेट को शीघ्र भरकर देने के निर्देश समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये गये ताकि इस ओर शीघ्रता से बढ़ा जा सके। उल्लेखनीय है कि पाटन में 12 और धमधा में 11 गांवों को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

फसल बीमा के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें-

बैठक में फसल बीमा के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा बारदानों आदि की समुचित व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी कर लेने के निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर जनदर्शन से संबंधित आवेदनों एवं मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित विषयों के निराकरण की स्थिति भी जानी गई। सभी प्रकरणों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिये गये।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।