अम्लेश्वर: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अमलेश्वर में संस्था प्रमुख श्रीमती नीता गुप्ता द्वारा उल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कक्षा पहली से नौवीं तक प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूर्ण की गई ।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जी, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर उपाध्यक्ष उमेश साहू जी, धर्मेंद्र साहू जी ,हिमांशु शर्मा, विष्णु यादव जी, अमृत राजपूत जी ,खिलेश्वर चक्रधारी एवं एसएमडीसी के सदस्यों की उपस्थिति एवं सभी पालकों का सहयोगात्मक रुख अत्यंत सराहनीय रहा ।
इसके साथ ही संस्था के सभी शिक्षक श्रीमती किरण चंद्राकर श्रीमती स्मृति दुबे श्री देवी चंद चंद्राकर अमित सिंह इंद्रजीत सिंह शुभ्रा मंडल आदिति पाठक भूमिका आदिति पांडे हीना सलूजा नीलिमा कंवर नेहा परगनिया योगेंद्र साहू श्री नवीन चंद्राकर श्रीमती पूजा साहू एवं दिव्या मैडमआप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सभी प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।