संतोष देवांगन
पाटन– पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के जनता द्वारा अपने मुख्या से आर्थिक सहायता की मांग की थी जिसमें मुख्यमंत्री श्री बघेल जी द्वारा जरूरत मंद 82 हितग्राहियों को जनसंपर्क द्वारा 8.75000 हजार रुपए का चेक वितरण जनपद पंचायत पाटन में किया।
बतादे की आज जनपद पंचायत भवन में 82 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत सीईओ मनीष साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्रवंशी की उपस्थिति में जनसंपर्क विभाग द्वारा स्वीकृत 8 लाख 75 हजार रुपये की राशि का चेक वितरण किया गया।
इस सहायता राशि को पाकर हितग्राहियों में खुशी की लहर देखने को मिली हितग्राहियों ने ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ के संपादक कुमार संतोष देवांगन को बताया कि उन्होंने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था जिसके फलस्वरूप माननीय मुख्यमंत्री जी ने एन दिवाली के 4 दिवस पहले जरूरतमंद हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की गई।
सभी 82 हितग्राहियों ने ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री जी के OSD श्री आशीष वर्मा जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, एवं जनपद पंचायत पाटन के सभापति श्री रमन टिकरिहा जी का हृदय से धन्यवाद किया है एवं दीपावली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है।
