जल प्रबंधन एवं अनुसंधान समिति रायपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

पर्यावरण एवं जल ऊर्जा सरंक्षण और छ. ग. जल प्रबंधन एवं अनुसंधान समिति रायपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया|

रायपुर:- आज दिनांक 05/06/2022 दिन रविवार विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर्यावरण एवं जल ऊर्जा संरक्षण और छ. ग. जल प्रबंधन एवं अनुसंधान समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन माना केम्प में किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण जी शर्मा थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ भुजल विद श्री रंजीत डे जी के द्वारा किया गया। डे जी के द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगो को एक – दूसरे से परिचय कराया गया और फिर पर्यावरण और जल संरक्षण बचाव के लिए सभी ने बारी – बारी से अपनी बात मंच के माध्यम से साझा किया गया।

इस बीच छ.ग. जल प्रबंधन एवं अनुसंधान समिति के अध्यक्ष श्री विपिन दुबे जी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर अपना सुझाव देते हुए आये हुए मुख्य अतिथि माननीय लोकप्रिय विधायक जी से आने वाले समय मे होने वाली जल समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिस पर विधायक जी ने बात को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए रायपुर जोन कमिश्नर को निर्देश दिए कि सभी जोनों में पंजीकृत भुजल- विदों का मॉनिटरिंग के रूप में नियुक्ति की जाए।

जिसके लिए समिति के सभी सदस्यों द्वारा उनका आभार जताया गया साथ ही विधायक जी के द्वारा अपने भाषण में लोगो को बताया गया कि मैंने खुद अपने घर मे रेन – वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाया है जिसके चलते आज मेरे घर के बोरवेल में पानी की कमी नही आई।

लोगो से निवेदन भी किये की आने वाले समय मे विश्व युद्ध तेल के लिए नही बल्कि पानी के लिए होगा इसलिए हम सबको इसके लिए पहले से तैयारी करनी होगी और जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाना जरूरी है। भाषण के बाद समिति के सभी सदस्यों के साथ विधायक जी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सम्पात किया गया।

इस बीच मुख्य रूप से समिति के कार्यकरणी अध्यक्ष श्री कुण्डलेश्वर पानी ग्राही, सचिव – श्री संतोष बिसेन, सहसचिव – श्री भुपेन्द्र पटेल, सलाहकार – श्री योगेश भावे श्री वीरेंन्द्र गिरी गोस्वामी, कार्यकरणी सदस्यों – श्री हितेश मलागार, सुरेश सिन्हा, एवं राधा रमन,देवराज पटेल, धर्मेंद्र साहू, डॉ बघेल, डॉ. रमेश बंजारे, और महोदया सरिता पाणीग्राही, एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।