Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

‘छै कोरी, छै आगर तरिया अऊ बूढ़ा नरवा’ पुस्तक का CM बघेल ने किया विमोचन

पुस्तक में गोंड राजाओं के द्वारा धमधा में खुदवाए गए ऐतिहासिक 126 तालाबों की दी गयी है जानकारी

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

रायपुर- 15 दिसम्बर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में श्री गोविन्द पटेल के द्वारा लिखित किताब “ छै कोरी, छै आगर तरिया अऊ बूढ़ा नरवा ” का विमोचन किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा और संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे ।



श्री पटेल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इसमें दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में गोंड राजाओं के शासनकाल में खुदवाए गए 126 तालाबों की जानकारी प्रकाशित की गई है । जिसमें उन तालाबों के नाम, निर्माण वर्ष, खसरा नंबर, क्षेत्रफल व जलभराव का उल्लेख किया गया है। इस किताब के जरिए प्राचीन काल से चली आ रही जल संरक्षण की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है।

Exit mobile version