छात्र – छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने एनर्जी क्लब का गठन हुआ/विजय साहू

दुर्ग: ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिऐंसी, भारत सरकार द्वारा छात्र – छात्राओं द्वारा को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूल स्तर पर एनर्जी क्लब का गठन किया गया है। जिसके तहत् जिला दुर्ग के शास. उच्च मा. शाला वैशाली नगर भिलाई) का चयन कर विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत् विद्याथियों के मध्य चित्रकला, निबंध, रंगोली, क्वीज एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में चित्रकला, निबंध, रंगोली, क्वीज एवं स्लोगन में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसमें क्रेडा विभाग द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरूस्कार वितरण किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम गीतांजली कुर्रे ( 11वीं), द्वितीय हर्षदा खरालकर ( 11वीं), तृतीय भूमि यादव ( 11वीं), निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंजली चौहान (10वीं), द्वितीय त्रम्बिका देशमुख (09वीं), तृतीय रीना साव ( 11वीं), क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम अर्शी (12वीं), द्वितीय अंजलि चौहान (10वीं), तृतीय ट्विंकल शर्मा ( 12वीं), स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम ट्विंकल शर्मा (12वीं), द्वितीय रजिया खातून ( 12वीं), तृतीय हर्षदा खरालकर ( 11वीं ) रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय साहू सदस्य क्रेडा रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धर्मराज शर्मा अध्यक्ष गांधी विचार यात्रा, श्री प्रदीप साव, सचिव जिला कांग्रेस दुर्ग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता बघेल प्राचार्या, शास. उच्च मा. शाला वैशाली नगर भिलाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री विजय साहू द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि अपने चित्रकारी, स्लोगन, निबंध एवं रंगोली के माध्यम से जो विचार व्यक्त किये वो सराहनीय और प्रशंसनीय है। साथ ही छात्र-छात्राओं को ऊर्जा की बचत करने हेतु प्रेरित किया गया, तथा प्राकृतिक ऊर्जा एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु पेड़-पौधे अत्यधिक मात्रा में लगाये जाने के लिए जागरूक किया गया। ऊर्जा संरक्षण से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी होगी। जिसका लाभ ग्लोबर वार्मिंग कम करने में होगा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी अब गोबर से भी बिजली बना रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।