छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत (गरवा) गौठान योजना के तहत ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रबंधन समिति के माध्यम से आज कौही के गौठान में गायों के पेयजल व्यवस्था हेतु सोलर पंप स्थापित किया गया।
सोलर पंप उद्घाटन अवसर पर जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.श्री भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से एवं उनके ओएसडी माननीय आशीष वर्मा जी के सतत् सहयोग से आज कौही के गौठान में सोलर पंप के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था एवं गायों के लिए कोटना बीमार पशुओं के लिए सेड,अजोला टैंक, वर्मी सेड, सुलभ शौचालय सहित सौर लाईट जैसे सभी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति कौही के गौठान में हो गयी है सुचारू रूप से गौठान का संचालन के साथ साथ गौठान के समीप ही ग्राम की महिला समूह बाड़ी में शाक सब्ज़ी उगा रही है यशश्वी मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है ,गौ वंश की रक्षा के साथ ही जैविक खाद से फ़सल उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो रही हैं बाड़ी में सब्ज़ी उगाकर ग्राम की महिलायें भी लाभ अर्जित कर रहीं हैं आने वाले समय में इसके औऱ दूरगामी सुखद परिणाम हमारे सामने होंगे गौठान की सुविधाएं एवमं* *व्यवस्थाओं के लिए श्री टिकरिहा जी ने यशश्वी मुख्यमंत्री जी उनके ओएसडी श्री आशीष वर्मा जी जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
सोलर पंप उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन सिंह टिकरिहा, ग्राम पंचायत कौही की प्रथम नागरिक सरपंच माननीया मनोरमा टिकरिहा, जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष साहू का विशेष सहयोग रहा, साथ ही उपस्थित उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, सचिव द्वारिका प्रसाद यादव, गौठान अध्यक्ष हेमु सोनकर, रोजगार सहायक उमेंद साहू, पंच अनीता सोनकर, कृष्ण कुमार, राजेश्वर यादव, कोमल ठाकुर, कमलकांत पाठक, सोमेश्वर ठाकुर, मूलचंद साहू, डोमन बिनायक, राजेश तिवारी, सुरेश तिवारी, भुखन सोनकर, जोशी, पोखन देवांगन, सुरेश ठाकुर, आयुष टिकरिहा, चैतन्य बिनायक, हरी साहू, राहुल ठाकुर,ध्रुव निर्मलकर, लाकेश्वर, गोलू मारकंडे, राकेश सोनकर, सहित सभी पंचगण, ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।