अब छत्तीसगढ़ के डिग्रीधारी युवा पहुंचाएंगे घर -घर शराब, शराब दुकानों में सेल्समैन का काम करने ‘MA, MBA, कंप्यूटर साइंस’ व इंजीनियरिंग की डिग्री धारी युवकों ने किया आवेदन …गड़बों नवा छत्तीसगढ़
संतोष देवांगन/रायपुर; रोजगार की भूख ने मजबूर कर दिया है युवाओं को उनको पता है कि यह कोई परमानेंट नौकरी नहीं है. इसके वेतन भी बहुत ही कम है. न ही कोई ईज्जत वाला बल्कि ये सबसे ज्यादा रिस्की भी है यह जानते हुए भी डिग्रीधारी हाइ क्वालिफाइड युवा कुछ दिन की नौकरी के लिए युवक पुराने PHQ पहुंच रहे हैं।
बतादे की राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में सेल्समैन का काम करने के लिए MA, MBA, कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके, इंजीनियरिंग की डिग्री धारी युवकों ने आवेदन किया है। अब गुरुवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए आए आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है। तीन से 4 दिनों की प्रक्रिया के बाद युवकों को ये नौकरी मिलेगी।
आवेदन जमा करने पहुंचे पुराने PHQ में दूर-दराज से युवक
रायपुर में सरकारी शराब दुकानों में सेल्समैन के 100 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए 556 आवेदन आए हैं। कई युवक रायपुर के दूर-दराज हिस्सों से भी इस नौकरी के लिए आवेदन जमा करने पुराने PHQ में पहुंचे। इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय की ओर से किया गया है।
बतादे की इस पद के लिए योग्यता सिर्फ 12वीं पास मांगी गई थी, वेतन हर महीने 12 हजार 675 रुपए मिलेंगे। वेतन तो कम है मगर इस कार्य में रिस्क ज्यादा है क्योंकि आपराधिक तत्व के नसेड़ी युवाओं द्वारा इन सेल्समेन युवाओं से अक्सर विवाद होने का दर बना रहेगा , क्योंकि इन्हे शराब जो जाकर सेल करना होगा… अब सोचना यह है की डिग्रीधारी ‘हाई क्वालिफाइड’ युवा निम्न स्तर की नौकरी करेंगे तो 10 12 वीं पास बैठे बेरोजगार युवा भला क्या करेंगे.?