छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जरिए गरीब परिवार को मिला न्याय,प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार
रायपुर 16 नवंबर 2021 – छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित केश हसदेव सिन्हा जो राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास के सामने अग्निदाह किया था उसकी पत्नी बसंती सिन्हा को छत्तीसगढ़ शासन ने दैनिक वेतन भोगी के रूप में जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी में पदस्थ किया।
जिसके लिए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ निरंतर प्रयास और सहयोग करता रहा।संगठन लगातार इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करता रहा कि उसके जगह उसके पत्नि को कोई रोजगार मिले।जिसे प्रदेश के भूपेश सरकार ने प्रमुखता से लेते हुए मांग पूरा किया और प्रशासन ने गरीब परिवार की बेटी को दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया।इसके लिए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,प्रदेश संरक्षक लीला राम साहू ,जिलाध्यक्ष धमतरी-अंगेश हिरवानी,कोषाध्यक्ष- गंगाराम बघेल ,सलाहकार सदस्य- ठाकुर राम सारवन ,संगठन सचिव योगेंद्र साहू,बसंती के पिता- भुवन सिन्हा व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी व प्रदेश सचिव मनीष साहू ने दी।
