Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022 – 23 : अव्यवस्था और प्रतिभागियों के अभाव के बीच सम्पन्न हुआ विकासखंड स्तरीय खेल

 

गरियाबंद। जिला मुख्यालय में शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक विकासखंड स्तरीय खेल कार्यक्रम के नाम पर मात्र औपचारिकता पूरी की गई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारम्परिक और मैदानी खेलों को बढ़ावा दिये जाने की कवायद पर पानी फेर दिया गया। कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमती लालिमा ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद द्वारा आयोजित इस खेल समारोह के लिये जारी आमंत्रण पत्र पर अतिथियों की संख्या अधिक नजर आई , जबकि मैदान में प्रतिभागियों की संख्या ना के बराबर थी। जानकारी के अनुसार विभिन्न केटेगरी में 14 प्रकार के खेल सम्पन्न किये जाने थे किंतु कई खेलों में प्रतिभागी ही नही मिले। महिला वर्ग ( 40 +) की 100 मीटर दौड़ में केवल एक महिला प्रतिभागी ने ही दौड़ में हिस्सा लिया , लिहाजा ग्राम मजरकट्टा की खुशबू ने अकेले ही दौड़ लगाई।कबड्डी ,खो -खो , संखली जैसे खेलों के लिये पूरे एक जोन से 18 वर्ष आयु वर्ग के भी खिलाड़ियों की संख्या पूरी नही हो पा रही थी जैसा कि खो – खो में 09 तो कबड्डी , संखली इत्यादि खेलों में कम से कम 7 – 7 खिलाड़ियों की एक टीम होती है , किन्तु आपा धापी में आयोजित इस खेल कार्यक्रम में इन खेलों के लिए भी टीम नही बन पा रही थी। आयोजन के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मैदान में नजर ही नहीं आये वरन कनिष्ठ कर्मचारियों ने अपनी औपचारिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

Exit mobile version