भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा मिशन “वन बुथ टेन युथ” चलाया जा रहा है
समस्त प्रदेश / जिला / विधानसभा / ब्लॉक एवं सोशल मीडिया पदाधिकारी गण छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस व भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘एक बूथ टेन यूथ‘ के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु नीचे दिए गूगल फार्म में मांगी गई जानकारी प्रविष्ट करनी है।
आप समस्त संभाग/जिला प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्रों में ‘एक बूथ टेन यूथ‘ में अधिकाधिक भागीदारी कराना सुनिश्चित करें,
नोट :- ‘वन बूथ टेन यूथ‘ मुहिम की समीक्षा आगामी प्रदेश कार्यसमिति के दौरान की जायेगी।
निर्देशानुसार :- श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस