सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान
दुर्ग 11 मार्च 2023/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में जिला ब्लड बैंक जिला अस्पताल दुर्ग और ब्लड स्टोरेज यूनिट सीएचसी पाटन की टीम द्वारा शिविर को सफलता पूर्वक संचालित किया गया।
समाज के श्री युगल किशोर ने समस्त रक्तदाताओं एवं डॉ. प्रवीण अग्रवाल नोडल अधिकारी, डॉ. आशीष शर्मा बीएमओ पाटन, डॉ. वीणा साहू, श्वेता भारद्वाज एमएलटी, माहेश्वरी ध्रुव एवं जिला ब्लड बैंक की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।