छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन का परिक्षेत्रीय सम्मेलन 14 अप्रेल को निकुम में

*छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन का परिक्षेत्रीय सम्मेलन 14 अप्रेल को निकुम में*

*दुर्ग के अलावा बालोद और राजनांदगांव जिलों के किसान भी होंगे शामिल*

*खेती किसानी के साथ राजस्व मामलों पर होगी चर्चा*

दुर्ग ब्लाक के किसानों की बैठक निकुम में हुई बैठक में आसपास के आधा दर्जन गांव के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए, बैठक में क्षेत्र के किसानों और किसानी की समस्याओं पर चर्चा की गई, बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रेल को निकुम में किसानों का परिक्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें खेती किसानी सहित राजस्व मामलों पर चर्चा की जायेगी, सम्मेलन में मनरेगा मजदूरों, किसान मित्रों और ग्रामीणों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा होगी,
निकुम की बैठक में छत्तीसगढ़।प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त, उत्तम चंद्राकर, रिसामा के ढालेश साहू, चिंगरी के खोमेंद्र साहू, तिरगा के राकेश कौशिक के अलावा निकुम, रूदा, आलबरस, आमटी आदि गांवों के प्यारेलाल यादव, राजेश साहू, कांति देशमुख, कल्याण देशमुख, रोमनाथ साहू, यशवंत कुमार, धनुष साहू, हरखराम आदि शामिल थे ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।