छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला संगठन दुर्ग का मासिक बैठक संपन्न

*छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला संगठन दुर्ग* का *मासिक बैठक* 27 मार्च 2022 को *जिला कार्यालय सामुदायिक भवन पुलगांव दुर्ग*

में जिलाध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

जिसमें विशेष रूप से समाजिक प्रतिभा को निखारने के लिए दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन के द्वारा *छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग व अन्य शासकीय प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग हेतु सुपर 4 का चयन करने हेतु परीक्षा* आयोजित की गई।

परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गई थी जिसमें पूरे दुर्ग जिले से निषाद समाज के 49 बच्चों ने परीक्षा हेतु नामांकन दर्ज किया था, जिसमें से 34 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए।

परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। दुर्ग जिला निषाद समाज द्वारा शिक्षा हेतु किये गए प्रयास को सभी ने सराहा और भविष्य में भी इसी प्रकार की परीक्षाएं आयोजित करते रहने की अपेक्षा की ।

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में *ब्यूरोक्रेट्स कोचिंग संस्थान के संचालक एवं प्रबंधक श्री लक्ष्मीकांत निषाद जी (दुर्ग), डाॅ. प्रशांत निषाद जी (प्रोफेसर-भारती युनिवर्सिटी, पुलगांव, दुर्ग)* उपस्थित रहे। साथ में श्रीमती सुमन निषाद (महिला सचिव- जिला संगठन दुर्ग), श्री ओमप्रकाश निषाद (सह सचिव – जिला संगठन दुर्ग), श्री अशोक निषाद जी (प्राध्यापक- BSP स्कूल, सेक्टर 10 भिलाई), श्री मलेश निषाद (अंकेक्षक- जिला संगठन दुर्ग) श्री खोरबाहरा राम निषाद (संरक्षक- निषाद समाज पुलगांव) एवं *छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज दुर्ग विधानसभा परिक्षेत्र* के *नव निर्वाचित सचिव श्री मनहरण निषाद जी* जिन्होंने स्वयं से परीक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ पल निकाल कर निस्वार्थ भाव व स्वेच्छा से परीक्षा में उपस्थित समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए परीक्षा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

परीक्षा के दौरान श्री मनहरण निषाद जी एवं जिला मिडिया प्रभारी टोमन निषाद ने बच्चों के लिए नास्ता पानी का व्यवस्था करते हुए सभी को नास्ता पानी कराया ।

परीक्षा के सम्पन्न होने के पश्चात दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन की ओर से श्री ओमप्रकाश निषाद व श्रीमती सुमन निषाद जी ने श्री लक्ष्मीकांत निषाद जी एवं डाॅ. प्रशांत निषाद जी का सम्मान करते हुए माता विरांगना बिलासा देवी केवट व क्रान्तिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंदरू केवट जी की छाया चित्र भेंट किया।

डाॅ. प्रशांत निषाद जी द्वारा निषाद समाज जिला संगठन दुर्ग का आभार व्यक्त करते हुए हमारे निषाद समाज के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाने की घोषणा किए ।

तत्पश्चात मासिक बैठक दोपहर 12:30 बजे हमारे आराध्य प्रभु श्री रामचन्द्र जी एवं महाराज श्री गुहा निषाद राज जी की आरती व पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री आनंद राम निषाद जी, श्री संतोष निषाद जी (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री चिंताराम निषाद जी (प्रांतीय संगठन सचिव) साथ ही डाॅ. घनश्याम निषाद, जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।

इस दौरान समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती कल्याणी निषाद पति स्वर्गीय गन्नू निषाद ग्राम पथरिया के बच्चों को पढ़ाई हेतु 4000 रुपये जिला संगठन की ओर से दिया गया।इस दौरान जिला संगठन दुर्ग के 13 परिक्षेत्र के सभी सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित हो कर के बैठक को सफल बनाए।

इस दौरान जिला संगठन दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री बुधारू राम निषाद, संतोष जलतारे (सचिव), श्री खिलावन केवट (कोषाध्यक्ष), श्री ओमप्रकाश निषाद (सह सचिव), श्री कौशल निषाद (सह सचिव), श्री राम अधीन पारकर (संगठन सचिव), श्री देवनाथ निषाद (सह संगठन सचिव), श्री सालिक राम निषाद (सह संगठन सचिव), श्री मलेश निषाद (अंकेक्षक), महिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता निषाद, महिला सचिव श्रीमती सुमन निषाद, मिडिया प्रभारी टोमन निषाद, कार्यालय सचिव धनंजय निषाद, समाज सेवक समय लाल निषाद एवं समाज के सभी सामाजिक कार्यकर्ता युवा और मातृ शक्तियां उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।