Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी

दुर्ग : जिले के तहसील मुख्यालय पाटन में आज छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का एक दिवसीय समाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। देवांगन समाज भवन में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । विशिष्ट अथिति विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव भी सम्मेलन सम्मिलित हुए।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सीएम बघेल ने यादव समाज के सभी जिलों से पहुचे यादव समाज के पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि यादव समाज पीढ़ी दर पीढ़ी गौ सेवा करते आ रहा है। गौ सेवक के रूप में समाज की पहचान बनी है। आज पशुपालक किसानो की संख्या कम होने से गांव में गौठान विलुप्त होने लगी है।

सरकार इस पर ध्यान रखते हुए गौ माता की सेवा हेतु गावो में पुनः गौठान को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोबर को महत्व देने गोठनो में गोबर खरीदी कर रही है। आज गोबर बेच कर आदमी अपने सपने को साकार कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में हरित कांति की भांति स्वेत क्रांति के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है। सरकार गांव और शहरों में हरियाली के लिए कृष्ण कुंज बना रही है। उन्होंने कहा की भेट मुलाकात के दौरान सभी सामाजिक संस्थाओं को जमीन व राशि उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री जी ने समाज की मांगो का जिक्र करते हुए पाटन में सामाजिक भवन आहता निर्माण हेतु एस्टिमेन्ट पश्चात राशि की व्यवस्था करने की बाते कहि।

विशिष्ट अथिति चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा ,बारी योजना के उद्देस्यो पर प्रकाश डाला। समाज के अध्यक्ष जगनिक यादव ने अपने स्वागत भाषण मे विभिन्न मांगो की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर समाज के समस्त पदाधिकारी, स्थानिय जनप्रतिनिधि औऱ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version