Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सुकमा मेंCRPF जवान ने अपने ही साथियों पर साथियों पर गोलियां चला दी जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए

*सुकमा* घटना रात करीब एक बजे सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है, फायरिंग करने वाले जवान का नाम रितेश रंजन बताया जा रहा है, वो रात में ड्यूटी पर तैनात था।
घटना में घायल हुए, 5 जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, घटना में घायल जवानों के नाम धनंजय कुमार सिंह, राजीव मंडल, धर्मात्मा कुमार और मलय रंजन

छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सुकमा मेंCRPF जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए
महाराणा है।
अभी साफ नहीं हो पाया है कि आरोपित जवान रितेश रंजन यह क्यों किया, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में जवानों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है।
सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने की यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version