पाटन /छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता पुरई मे पाटन ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्राम अचानकपुर के संखली व पिट्टूल खेल मे विजेता हुए संखली मे किरण, गीतांजलि, संध्या, निकिता,तुलेस्वरी, मुस्कान, करीना व पिट्टूल मे किरण, संध्या, निकिता रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र साहू कोषाध्यक्ष आशीष यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा वही सेलुद सोसाइटी धान खरीदी केंद्र के अध्यक्ष मोरध्वज साहू ने सभी विजय खिलाड़ियों को बधाई देकर प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करने का शुभकामनाएं दी है।