18,648 फ़ीट की ऊँचाई पर पहुचकर लहराया भारतीय तिरंगा
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” अभिलाष देवांगन
राजनांदगांव/डोंगरगढ़- प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की ओर से छत्तीसगढ़ की गौरव बढ़ाने वाली पर्वतारोहियों श्री चंद्रशेखर सिंह जादौन, कु निशु सिंग,कु गुंजा सिन्हा,कु दीपशिखा सिन्हा,कु० विभा धनकर को सम्मानित किया गया ।बता दे कि इन पकरवतरोहियो ने विगत दिनों हिमाचल प्रदेश के लहाल जिला के स्पिति घाटी में परंगला की चोटी के अंतर्गत 18648 फ़ीट की ऊँचाई पर पहुचकर भारतीय तिरंगा लहराया।देश मे राज्य का नाम ऊँचा किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि डोंगरगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री के के पटेल जी एवं अध्यक्षता श्री नारायण अग्रवाल अध्यक्ष माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति एवं विशिष्ट अतिथि विजेंद्र ठाकुर सदस्य हनुमान भक्त युवा समिति थे व अन्य अतिथि उपस्थित थे। क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यातिथि श्री के के पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान समय मे विभिन्न चुनोतियो के बीच मे चारो बालिकाओ व एक युवा ने परंगला छोटी फतह कर हासिल किया जो कि युवाओ के लिए प्रेरणा देगी और उन्होंने आगे कहा कि किसी को आगे बढ़ने के लक्ष्य को साधना जरूरी है।
उन्होंने साहसी बालिकाओ का सम्मान किया,तथा प्रेस क्लब को धन्यवाद दिया एवं पर्वतारोहीयो को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।वही श्री नारायण अग्रवाल ने पर्वतारोहियों का उत्साहवर्धन करते हुए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में पर्वतारोहियों के परिवार मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ साथ अन्य नागरिक उपस्तिथ थे। कार्यक्रम से संचालन प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा ने किया।