चोरों ने सेनेटरी दुकान की छत उखाड़कर नकदी रूपये उड़ा ले गए अज्ञात चोर, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : राजकिशोर नगर में चोरों ने सेनेटरी दुकान की छत उखाड़कर नकदी रकम और सामान ले गए। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। सरकंडा क्षेत्र के श्याम नगर लिंगियाडीह में रहने वाले भुनेश्वर कश्यप राजकिशोर नगर के चुन्नी सिंह तालाब के पास सेनेटरी ट्रेडर्स का संचालन करते हैं।

पुलिस ने मौके से कटोरी को जब्त किया है। इसके बाद आसपास के नशेड़ियों और बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। रात वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह जब वे दुकान आए। इसी बीच उनका पड़ोसी दुकानदार भी वहां आ गया।

इसके बाद वे ताला खोलकर अपने दुकान में गए। उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी दुकान के टीन शेड को उखाड़ दिया है। शेड उखाड़कर घुसे चोरों ने पीतल के सामान और सबमर्सिबल केबल पार कर दिया था। इसके अलावा गल्ले से नकदी रकम भी चोर ले गए थे। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

उसने तालाब के पास पड़े कटोरियों और चिल्लर स्र्पयों को दिखाते हुए आसपास में चोरी की आशंका व्यक्त की। इस पर भुनेश्वर वहां पहुंचकर कटोरियों को देखने लगे। उन्होंने अपने गल्ले में रखे कटोरियों को पहचानते हुए बताया कि ये उनके दुकान का सामान है।

दुकान संचालक भुनेश्वर ने बताया कि चोर पीतल के सामान और केबल ले गए थे। इसके अलावा चोर अपने साथ केवल नोट लेकर गए हैं। चोरों ने चिल्हर रुपए और स्टील की कटोरी को तालाब के पास ही छोड़ दिया था।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।