चिरपोटी परिक्षेत्र के तत्वावधान में ग्राम विनायकपुर में वार्षिक अधिवेशन का भव्य रूप से आयोजन हुआ

27 मार्च दिन रविवार को दुर्ग जिला संगठन के अंतर्गत चिरपोटी परिक्षेत्र के तत्वावधान में ग्राम विनायकपुर में वार्षिक अधिवेशन का भव्य रूप से आयोजन हुआ।जिसमें परिक्षेत्र के अंतर्गत 17 ग्रामीण संगठन के सामाजिक जनो ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर सामाजिक एकजुटता संगठित समाज होने का परिचय दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी आतिथ्य प्रदान कर निषाद समाज के ऐतिहासिक गौरवशाली गाथा केवट प्रसंग को बहुत विस्तार से सुनाए जिसे सुनकर समूचा जनमानस भाव विभोर हो गए और गौरान्वित महसूस किये।साथ ही मंत्री महोदय जी ने निषाद समाज की एकजुटता और सामाजिक गतिविधि को देखकर काफी प्रशंसा किये।।कार्यक्रम की अध्यक्षता करने दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद जी जिला संगठन मासिक बैठक देर शाम तक होने के कारण सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाए किंतु जिला संगठन की ओर से जिला बैठक निपटाकर जिला उपाध्यक्ष श्री बुधारू राम निषाद जी अंकेक्षक श्री मलेश निषाद जी,जिला महिला सचिव श्रीमती सुमन निषाद सलाहकार श्री झल्लु राम निषाद जी उदय राम निषाद जी अगरहीज निषाद जी के साथ शामिल हुए।इस दौरान उपाध्यक्ष जी ने समाज को संगठित करने सशक्त समाज बनाने युवाओं महिलाओं को संगठन में आगे आने की अपील की साथ ही समाज के महान विभूतियो के संदेश शिरोधार्य कर समाज को नई पहचान देकर समाज को गौरान्वित करने का संदेश दिया।जिसे सुनकर सभी ने सराहा।कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं मांग प्रतिवेदन परिक्षेत्रीयअध्यक्ष श्री रामसुख सरपे जी ने किया।कार्यक्रम का संचालन तोरण लाल निषाद जी मानस मर्मज्ञ ने शानदार तरीके से किया।इस दौरान सामाजिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने प्रतिभाशाली बच्चों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही नवनिर्वाचित जिला संगठन के उपस्थित पदाधिकारीयो एवं वरिष्ठ जनो को श्रीफल एवं टाबेल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विभिन्न गांवों से बडी संख्या में महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल होकर वार्षिक सम्मेलन को भव्य रूप प्रदान किए।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।