चाकू की नोक पर नेशनल हाइवे में लूट पाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। ग्राम खरता निवासी दो व्यक्तियों से 19 जनवरी की रात दो अज्ञात लोगों ने चाकू दिखाकर लूटपाट की थी। नगर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 130 सी पर रज्जु राईस मिल के करीब, खरता के ग्रामीणों से मोटरसाइकिल और मोबाईल लूटकर आरोपी फरार हो गये थे।
मेघनाथ ध्रुव निवासी ग्राम खरता की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 13 / 23 धारा 392 , 34 भादवि दर्ज कर आरोपियों की पता साजी की जा रही थी। मामला गंभीर प्रकृति का होने की वजह से साइबर सेल एवं पुलिस की विशेष टीम गठित की गई।
आरोपियों की पता तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राजेश साहनी तथा आकाश सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुये लूटी गई मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त लोहे का धारदार चाकू बरामाद करवाया , जिसे जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया। उक्त दोनों आरोपी राजेश साहनी पिता स्व. रमेश कुमार साहनी व आकाश सारथी पिता स्व. सुनील सारथी गरियाबंद के ही निवासी बताये जा रहे हैं।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।