Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 अब महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित

Save the bright children illustration

गरियाबंद जिले में चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 का कार्यालय अब पंजाब नेशनल बैंक गरियाबंद के सामने वाली गली के बाजू में स्थित भवन पर संचालित हो रहा है।

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद । भारत शासन के दिशा निर्देश व प्रावधान अनुसार राज्य एवं जिले के चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 का संचालन महिला हेल्पलाईन 181 एवं ईआरएसएस 112 के साथ इंटीग्रेशन करते हुये, जिला स्तर पर चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 का संचालन मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के द्वारा किया जा रहा है।
मिशन वात्सल्य योजना के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस योजना अंतर्गत जरूरतमंद पीड़ित व संकट ग्रस्त बच्चों एवं महिलाओं को चिकित्सा, रेस्क्यू सहायता एवं आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार की आपातकालीन , तात्कालिक सहायता सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध कराने के लिये, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के संचालन के लिये पूर्व में स्वयंसेवी संस्थान में कार्यरत चाईल्ड हेल्प लाईन अमले से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 2 माह की अवधि के लिये सेवा लिया जा रहा है। गरियाबंद जिले में चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 का कार्यालय अब पंजाब नेशनल बैंक गरियाबंद के सामने वाली गली के बाजू में स्थित भवन पर संचालित हो रहा है।

Exit mobile version