चरोदा में बनेगा कोसरिया मरार पटेल समाज का भवन / महापौर निर्मल कोसरे

चरोदा में बनेगा कोसरिया मरार पटेल समाज का भवन
महापौर निर्मल कोसरे ने की राशि प्रदान करने की घोषणा

भिलाई-3 / चरोदा में कोसरिया मरार पटेल समाज का भवन बनेगा। इसके लिए महापौर निर्मल कोसरे ने 6.50 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके लिए समाज के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है। महापौर ने समाज में शिक्षा, संगठन एवं एकता को सुदृढ़ बनाने पदाधिकारियों से सतत प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी।

भिलाई कोसरिया मरार पटेल समाज भिलाई-3 राज का अधिवेशन एवं शपथग्रहण समारोह चरोदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई – चरोदा महापौर निर्मल कोसरे शामिल हुए। उन्होंने समाज की मांग पर पटेल समाज को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री कोसरे ने कहा कि स्वयं का भवन बन जाने से समाज को सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने में सहूलियत होगी। इस दौरान समाज के भिलाई-3 राज के अंतर्गत आने वाले 18 गांव के पदाधिकारियों को अनुशासन एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने के साथ सामाजिक संरचना के बेहतर संचालन के लिए प्रेरित किया। महापौर के माध्यम से उत्कृष्ट कार्यों से समाज को गौरवान्वित करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, महासचिव कुबेर पटेल, देवलाल पटेल, किशन पटेल, मोहन पटेल, पंचराम पटेल, हेमलाल पटेल, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, संजय यादव, वार्ड के नागरिक मानसिंग पटेल, गिरधर यादव, परमेश्वर साहू, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद, युवराज कश्यप, आदि उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।