*बैजनाथ पारा मे निकली शीतला**
दुर्ग जिले के बैजनाथ पारा मे दीपक धनकर को स्वयं माता शीतला दर्शन देकर बताया अपनी जगह और स्थापना करने को कहा गया बताया जा रहा है कि 13अक्टुबर को बैजनाथ पारा शिव शक्ति समिति के दीपक धनकर के शरीर में प्रवेश कर अपनी जगह जोकि नंदकुमार यादव कि जमीन है
वहा पर 5 फीट गड्डे खोदकर निकलो और मुझे पहचानो बताया, जमीन मालिक के छोटे बेटे निखिल यादव को भी माता आया था उसके माध्यम से शीतला माता ने दीपक धनकर को उस जगह पर 5 फीट गड्डे खोदकर निकालने एवं स्थापना जिम्मेदारी सौंपी गई है और कल सुबह सोमवार 18/10/2021 को खुदाई कर मा शीतला देवी की मूर्ति भी निकाली गई पुरे बैजनाथ पारा मे मोहल्लावासियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से माता की मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई। यह घटना आस्था एवं श्रद्धा भक्ति की प्रतिक है शिवशक्ति समिति ने बताया कि एकादशी के बाद मां शीतला देवी की मूर्ति स्थापित किया जाएगा*



