घायलों को सहायता करते वक्त घबराने की कोई आवश्यकता नहीं /यातायात पुलिस

जमराव विद्यालय में यातायात सप्ताह पर वक्ता मंच के सहयोग से जागरुकता अभियान संपन्न हुआ।

दुर्ग/सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन आज दुर्ग जिला के अंतर्गत शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय जमराव में यातायात के नियमों का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न इस कार्यक्रम में जमराव विद्यालय के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा इन नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।

यातायात पुलिस दुर्ग से उपस्थित राजमणि सिंह जी ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होनेवाली मौतें अत्यंत चिंताजनक है। यातायात जागरुकता के माध्यम से इन मौतों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने अनिवार्य रूप से हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाने, यातायात संकेतकों का पालन करने, नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने एवं तेज गति से वाहन न चलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार देने व अस्पताल ले जाने की अपील करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना के घायलों को सहायता करने वाले व्यक्ति के उपर कोई प्रशासनिक या पुलिस कार्यवाही नहीं की जायेगी, अत: घायलों को सहायता करते वक्त घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू एवं संरक्षक ज्योति शुक्ला उपस्थित थी। विद्यालय परिवार से प्राचार्य नरेश कुमार शर्मा, सरपंच शकुंतला गायकवाड, उप सरपंच दामोदर साहू, शिक्षाकगण आर. एल. कैवर्त, सुजाता थांगडे सहित समस्त छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। स्कूली बच्चों ने भाषण और चित्रकला के माध्यम से यातायात जागरुकता का सुंदर प्रदर्शन किया। इस क्रम में भारतद्वाज निषाद, श्रुति निषाद, भूमिका सोनकर, यामिनी यादव, कावेरी निषाद, चित्रसेन, मीना सोनकर की प्रस्तुति को बहुत सराहना प्राप्त हुई। कुंदन निषाद ने यातायात संकेतों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस अभियान के माध्यम से पूरे जिले भर में सुरक्षित यातायात हेतु प्रभावी संदेश पहुंचाने में सफलता प्राप्त हुई है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।