घर में बनाइए बच्चो का फेवरेट कलरफुल मठरी

होली त्यौहार का सब को इंतजार रहता है, इस दिन बच्चे सबसे ज्यादा खुश होते हैं, और उनकी मनपसंद मिठाई का मजा लेकर वो सारा त्योहार खुशी से मनाते हैं। अलग – अलग रंगों से सजा यह त्योहार हर किसी को पसंद होता है। होली में रंग होने के साथ अगर खाने भी रंगीन हो तो मजा और भी दोगुणा हो जाता है । तो दोस्तों चलिए बताते हैं जबरदस्त मजेदार मिठाई की रेसिपी ….



कलरफुल मठरी बनाने की सामग्रियां

मैदा – 200 ग्राम

घी – 2 बड़े चम्मच

नमक -स्वादअनुसार

फूड कलर – लाल, हरा, पीला ( 1-1 चम्मच)



जीरा – 2 चम्मच

बेकिंग सोडा – 1 चम्मच

पानी – 2 कप

तेल – 2 चम्मच

बनाने की विधि



1. सबसे पहले एक बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, जीरा,नमक,घी डालकर अच्छे से मिला लें।

2. फिर थोड़ा सा गुनगुना पानी डालकर तैयार किए गए मिश्रण से आटा गूंथ लें।

3. तैयार होने के 10 मिनट बाद डो को अलग -अलग भागों में बांट लें।

4. हर किसी भाग में फूड कलर मिलाकर एकबार दोबारा गूंथ लें।



5. इसके बाद एक – एक करके लोईयों के आकार में रोटियां बेल कर अलग करके रख लें।

6. एक के ऊपर दूसरी चपाती रखकर चाकू की मदद से पतली स्लाइस के रुप में काट लें।

7. कटी हुई स्लाइस को काटने के बाद मठरी के आकार में बना लें।

8. एक कढ़ाई में तेल गर्म करके मठरी को धीमी आंच पर पकाएं।

9. डीप फ्राई करने के बाद प्लेट में निकाल लें और सर्व करें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।