ग्राम भंसुली (के) राजस्व समाधान शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम भंसुली (के) राजस्व समाधान शिविर का हुआ आयोजन

_ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने लिया जायजा_

रानीतराई।ग्राम भंसुली(के)में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भंसुली,डंगनिया और खम्हरिया के ग्रामीणों की राजस्व संबधी प्रकरणों का आवेदन आमंत्रित किया गया, जिसमें कई प्रकरणों का त्वरित निराकरण एवं लंबित प्रकरणों के लिए तहसील कार्यालय में विधिवत निराकरण करने की सलाह दिया गया।
इस अवसर पर अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,तहसीलदार डी के साहू,पटवारी जसवंत साहू,सरपंच तुलसी डहरिया, पूर्व जप गैंदलाल डहरिया, पुरन साहू पूर्व जप,देवेंद्र साहू, के के साहू, चुम्मन साहू,नारायण देवांगन,गोपाल साहू,किशोर साहू,कोटवार,सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।