पाटन विधानसभा में आने वाले गांव तर्रा में विकास की नई गाथा लिखते हुए मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ग्राम तर्रा में विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन किया गया
जिसमें संजय यदु जी अध्यक्ष अ.पि.वर्ग पाटन, ईश्वर चंद्राकर जी सेक्टर प्रभारी,अनिल चंद्राकर जी,संतोषी तिवारी जी,टिकेंद्र चंद्राकर जी,रामसहाय कोशे जी,रमेश ठाकुर,
सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर,उपसरपंच नवीन चंद्राकर एवं समस्त पंच गन और ग्रामवासी उपस्थित थे
जिसमे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष 7 लाख ,गौठान में आजीविका गतिविधि कक्ष 5 लाख,आदिवासी भवन में बरामदा निर्माण 2 लाख
, विकास कार्य के लिए सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आशीष वर्मा जी का धन्यवाद व्यक्त कर आभार प्रकट किया