ग्राम पंचायत कोपरा में राजीव युवा मितान क्लब का गठन हुआ संपन्न

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

कोपरा-गरियाबंद जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोपरा में शासन के योजना अनुसार जिला प्रशासनिक महामंत्री ओंकार सिंह ठाकुर व जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू के उपस्थिति में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया जिसमें शासन की प्रमुख योजनाओं से जुड़कर ग्राम विकास में काम करने व ग्राम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया जिसमे अध्यक्ष – विक्रम साहू, सचिव – लिलेश साहू, कोषाध्यक्ष – दीपक सेन, महिला उपाध्यक्ष- दिलेश्वरी पटेल, उपाध्यक्ष – गौरव साहू, महिला सह सचिव अंजू साहू, सह सचिव – खुमेश निषाद , पदाधिकारी नियुक्त किए गए शासन की योजनाओं से जोड़कर हम युवाओं को काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी व क्षेत्रीय विधायक माननीय अमितेश शुक्ल जी के प्रति सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया इस अवसर में राजीव युवा मितान क्लब वाशुदेव तारक, श्रवण साहू, संतु साहू ,वासु ध्रुव, विक्रम सिन्हा ,नूतन सिन्हा,सूरज तारक एकांत सेन ,रूपेश साहू ,गौकरण तारक, अकाश यादव, सनत सिंहा, लोकेश साहू, आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।