Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम निपानी में 22 फरवरी से 01 मार्च तक संगीतमय भव्य शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

ग्राम निपानी में युवा साथियों के तत्वावधान में गांव में सुख शांति समृद्धि एवं विश्व की कल्याण हेतु 22 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक भव्य संगीतमय शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है कथा का रसपान पूज्या यामिनी देवी (बागबाहरा) के श्रीमुख से दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक किया जा सकेगा तथा सुबह से 6 बजे से सौरभ मिश्रा(राजिम) के द्वारा परायण किया जायेगा, राजा परीक्षित के रूप में शिव सिन्हा-प्रतिभा सिन्हा होंगे, समिति के युवा साथियों ने बताया कि यज्ञ के अंतिम दिवस याने शिवरात्रि के दिन महाभोग भण्डारा का विशेष आयोजन किया जायेगा जो श्रद्धालुगण इस भोग भण्डारा में सहयोग कर पूण्य अर्जित करना चाहेगा वे मोबाइल 7389603905, 7869221196 से सम्पर्क कर सहयोग कर सकते हैं ।

Exit mobile version