ग्राम निपानी में दो दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू

पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव रानीतराई में दिनांक 25 सितम्बर 2021 से 26 सितंबर 2021 तक स्वर्गीय श्री यशवंत सिन्हा पूर्व सरपंच एवं स्वर्गीय श्री मानसिक साहू की स्मृति में दो दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम निपानी में किया गया, जिसमें प्रथम स्थान रायपुर की टीम को एवं द्वितीय स्थान भिलाई की टीम को प्राप्त हुआ, समापन दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशिष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्री राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, जनपद सभापति रमन टिकरिहा, कांग्रेस नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के कोषाध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य कमलेश नेताम जी, श्री नीलकंठ शुक्ला महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, राजेश सिंह ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, श्रीमती सीता सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत निपानी, श्रीमती मीरा पुल्तस्य साहू सरपंच ग्राम पंचायत चुलगहन, डॉ सालिक रघुवंशी सेवानिवृत्त चिकित्सक, संतोष ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, पंचराम सोनकर एवं भोज राम रघुवंशी कांग्रेस नेता चुलगहन व अन्य प्रमुख जन अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए

कार्यक्रम की सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आशीष वर्मा जी ने कहा कि- स्पोर्ट्स खेलो में, और विशेषकर कबड्डी जैसे क्रियाओं में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से मजबूत होता यह हमें जीवन में बहुत सारी आवश्यक चीजों को सीखने देता है, यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है l

श्री वर्मा ने आगे कहा कि हमारे छोटे, भाइयो, युवाओं के माध्यम से ऐसा आयोजन निरन्तर होनी चाहिए, हमें जीवन के कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है। कबड्डी का यह खेल टीम सदस्यों के बीच में मित्रता की भावना को विकसित करने, एकसाथ काम करने की आदत को बढ़ावा देती हैं साथ ही यह मस्तिष्क और शरीर को आकार देने और थकान और सुस्ती को हटाने के द्वारा मानसिक और शारीरिक कड़ाई वाले व्यक्ति का निर्माण करती है, यह पूरे शरीर में रक्त परिसंचरण में सुधार करती है इस प्रकार, व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्तर में सुधार होता है, साथ ही उन्होंने मान. यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान को बचाने के लिये कर रहे प्रयासों, पाटन विधानसभा के गांवों में व छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास एवं आर्थिक विकास की ओर बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के बारे में भी जानकारी जानकरी दिया,

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि- हम सभी के जीवन में खेल का एक महत्वपूर्ण स्थान है, खेलों से प्यार करने वाले व्यक्ति हमेशा उचित अनुशासन के साथ खेल का नियमित अभ्यास करते हैं खेल हमारे जीवन में बहुत लाभकारी हो सकते हैं क्योंकि ये हमारे कैरियर निर्माण के साथ ही हमारे स्वास्थ्य और फिटनेस सहित अन्य तरीकों से भी लाभ प्रदान करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम को श्री राजेश ठाकुर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर, कांग्रेस नेता श्री रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, कांग्रेस नेता कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री कमलेश नेताम ने भी सम्बोधित किया,

*इस अवसर पर एनएसयूआई सलाहकार बाबा चन्द्राकर, प्रेम प्रकाश पाण्डेय अध्यक्ष एनएसयूआई ब्लॉक जामगांव आर, दिनेश चन्द्राकर, डेविड चन्द्राकर युवा कांग्रेस नेता जामगांव आर, पोषण साहू, ऋषभ चन्द्राकर, निखिल साहू, युवराज साहू, मनीष चंद्राकर, रंजीत मार्कण्डेय, वीरेंद्र रात्रे, रोम लाल बंजारे, सच्ची बंजारे, विजय साहू, नेमचंद यादव, आकाश, ईशु, सोमू, सौरभ, गोलू, आदि, समिति के संरक्षक श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, हेमसिंह साहू, योगेश सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, रामकृष्ण नट, खम्हन ठाकुर, मुकेश सिंह ठाकुर, कुंज बिहारी सिन्हा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, दिलीप निषाद समिति के सदस्यगण गणों मे गिरधारी साहू, चरण जोशी, अरुण ठाकुर, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, तोरण साहू, कमल किशोर साहू, मनोज सिन्हा, अभिषेक ठाकुर, मोहित सारथी, लिकेश ठाकुर, मोहित ठाकुर, अजय ठाकुर, दुर्गेश पोखराज ठाकुर, लकी ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, छबिलाल यादव, चुरामन यादव, डीकेश सिन्हा, राधवेंद्र सिन्हा, भीषण सिन्हा, खेलेश्वर सिन्हा, गजाधर निषाद, खुमान निषाद, हेमलाल ठाकुर, अवि ठाकुर, मणि निषाद, गणेश यादव, लेखु यादव, मेघनाथ निषाद, राजेंद्र सिन्हा, ओमप्रकाश रघुवंशी, बुधारू जोशी, पवन टंडन, अमित विश्वकर्मा सहित हजारो के संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन व कांग्रेस जन उपस्थित रहे

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।