Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम निपानी के विकलांग गोवर्धन निर्मलकर परिवार लेकर छतिग्रस्त मकान को छोड़ बीच चौराहे पर रहने को मजबूर-वास्तविक पात्र को आवास नहीं

रानीतराई :- ग्राम निपानी निवासी विकलांग गोवर्धन निर्मलकर के साथ उनकी धर्मपत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे एक साथ छतिग्रस्त मकान में निवास करते थे लेकिन बरसात के चलते छतिग्रस्त मकान और बिल्कुल छतिग्रस्त हो गया है जो रहने के लायक नहीं बचा है इसलिये गोवर्धन अपने पूरे परिवार को लेकर गांव के चौराहे पर बने सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर हो गया है।

गोवर्धन का कहना है कि मैंने शासन-प्रशासन को कई बार PM आवास के लिये आवेदन किया है लेकिन आजतक मुझे आवास नहीं मिला है जबकि इस गांव में जिसके पास पहले से बिल्डिंग है उसको आवास मिल रहा है जबकि वास्तविक रूप से आवास के लिये पात्र है वे आवास के लिये तरस रहे हैं शासन-प्रशासन को चाहिए कि वे गांव में अपना स्वयं का सर्वे टीम भेजकर सर्वे कराए और जो वास्तव में आवास के लिये पात्र है उसके लिये आवास उपलब्ध कराये और ग्राम पंचायत को भी चाहिए कि पंचायत का टीम स्वयं सरपंच के साथ गांव का सर्वे कर वास्तविक रूप से जो आवास के पात्र है उसका ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर शासन को आवास के लिये भेजें ताकि वास्तव में जो आवास के लिये पात्र है उसे आवास मिल सके।

 

Exit mobile version