“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – निर्मल पटेल
डाही /ग्राम कसही -बोडरा में पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे कई पेड़ सूखकर गिरने लगें है । ऐसे में राहगीर व वाहन चालकों पर खतरा मंडराने लगा है ।समय रहते यदि विभाग इन सूखे पेड़ों की कटाई नही कराते हैं तो कभी भी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता । ग्राम कसही एवं बोड़रा के ग्रामीणों ने बताया कि वे पीडब्ल्यूडी आफिस के जवाबदार अधिकारी से सूखे पेड़ की कटाई की मांग कर चुके हैं , लेकिन काटा नहीं जा रहा है ।
