पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव ग्रामपंचायत तर्रा में शासकीय आयुर्वेद औषधालय तर्रा के द्वारा बजरंग चौक में निःशुल्क स्वस्थ एवं जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का सुभारंभ ग्रामपंचायत के सरपंच डॉ योगेश चन्दकार एवं उपसरपंच नवीन चन्दकार के द्वारा धन्वंतरि की पूजा अर्चना एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस शिविर में 163 लोग ने अपना इलाज करवाया शिविर का आयोजन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतांजलि के द्वारा किया गया ।
जंहा डॉ अनुपमा नायक ,डॉ अम्बिका ठाकुर ,कर्मासिष्ट श्री उत्तम चन्दकार ,वेद प्रकाश वर्मा ,औषधालय सेवक श्रीमती योगिता वर्मा ,श्री धनेश्वर वर्मा का सहयोग रहा।