Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्यारह पंचायत के ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय , सूखा अकाल से फसल क्षतिपूर्ति की मांग

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। मैनपुर विकास खंड के ग्यारह पंचायतों के किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। अपने निर्णय से जिला प्रशासन को अवगत कराने आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिलाधीश से मुलाकात नही होने पर उन्होंने अपना मांग पत्र अपर कलेक्टर अविनाश भोई को सौंपा है। कांदा डोंगर कुलेश्वरी दाई संघर्ष समिति खोखमा ( धुरवागुड़ी ) के अध्यक्ष चित्रसेन नागेश के अनुसार खरीफ सीजन में वर्षा के अभाव में क्षेत्र में धान की बोआई रोपाई बियासी पूरी तरह प्रभावित हुई है। फसल चौपट होने की वजह से किसान चिंतित हैं।

लगातार कर रहे हैं प्रशासन को सूचित, नही हुई सुनवाई

मैनपुर ब्लॉक की तहसील अमलिपदर क्षेत्र के गांव खोखमा, सिहारलटी मदांगमुड़ा बुडगेलटप्पा सराइपानी सगड़ा फरसरा डुमाघाट गोढीयारी भेंसमुडी उसरीजोर के किसान सनसाय सोरी सिरधर पटेल प्रेमलाल सागर के अनुसार सूखा अकाल घोषित कर कर्जा माफी एवं फसल क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर अनेक बार कलेक्टर सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन मांग पत्र दिया गया है किन्तु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे नाराज उपरोक्त सभी पंचायतों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों के अनुसार चुनाव बहिष्कार की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Exit mobile version