Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गोवा में दीपावली पर्व पर ‘नरकासुर’ का पुतला जलाया गया, देखें वीडियो

पणजी में सुबह नरकासुर के पुतले को आग लगाई गई। आग लगते ही नरकासुर का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा और साथ ही शरीर में भरे पटाखों की गूंज दूर-दूर तक पहुंची। बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर की कैद से करीब 16000 महिलाओं को छुड़वाया था।



दीपावली देश का सबसे बड़ा त्योहार कहा जाता है। दिवाली के अवसर पर दीप जलाकर जीवन को रोशन करने की प्रथा है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है। वहीं, भारत जैसे बड़े देश में कई तरह से दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। गोवा के पणजी में दिवाली ‘नरकासुर’ का पुतला फूंक कर मनाई गई। इसके साथ इसी दिन बंदी छोड़ दिवस भी मनाया जाता है।



पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के तीसरे दिन यानी कार्तिक अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। इससे ठीक एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। माना जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, इसलिए इस पर्व को मनाया जाता है।वहीं, पंजाब में बंदी छोड़ दिवस मनाया गया। दिवाली के दिन ही भक्त अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में खास अरदास लगाते हैं और दिए जलाते हैं।


देखे वीडियो
Exit mobile version