ग्राम खोपली और काशीडीह के लगभग 60 से अधिक महिला पुरुषों ने थामा कांग्रेस हाथ
क्षेत्र में हुऐ चहुंमुखी विकास कार्यों से प्रभावित होकर, कांग्रेस में लिया प्रवेश
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के कांग्रेस प्रवेश का दौर जारी है। मंगलवार को ग्राम पंचायत खोपली और काशीडीह के 60 ग्रामीणों ने प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया। विधायक श्री साहू ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया व उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र समेत गांव दर गांव हो रहे विकास कार्यों, विधायक ताम्रध्वज साहू की कार्यशैली, क्षेत्र के लोगो के प्रति उनका प्रेम और सुबह से लेकर रात तक जनता की सेवा में लगे रहते देख एवं कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की। विधायक श्री साहू ने खोपली के ग्रामीणों की भावना का सम्मान करते हुए उनका कांग्रेस में प्रवेश कराया।
इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश लक्ष्मीचंद भारती, कुमार यादव,पिताम्बर यादव,आशीष भारतीय,धरम सिंह यादव,जोहन लाल सोनवानी,राकेश भारतीय,हरीष भारतीय,जगतराम यादव,सुकलाल यादव,कासीराम यादव,कन्हैया यादव,शत्रुहन यादव,दुष्यंत जोशी,कोकीन यादव,किर्ती यादव,गायत्री यादव,अनिता यादव,कौशिल्या यादव,पार्वती यादव,लक्ष्मी यादव,सुरेश यादव,मोतीलाल यादव,संतराम जोशी,बीसनी डहरिया,रमिया देशलहरे,भारती जोशी,जागेश्वर बंजारे,रामेश्वर सोनवानी,नोहर भारतीय,उर्मिला गेण्ड्रे,लता कुर्रे,शांति डहरिया,जानकी डहरिया,जलवंतीन गेण्ड्रे,रूबी डहरिया,दुष्यंत लता,हिमांचला,पार्वती डहरिया,दीपक साहू,इंद्रा डहरिया,सुरेश साहू,विनय कुमार टंण्डन,दीपक डहरिया,रमेश मराकण्डे,करण नारंग,बोधन कुर्रे,रोहित धुंरव ने किया कांग्रेस प्रवेश।
इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्ष केश कला शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, सभापति जनपद पंचायत दुर्ग टिकेश्वरी देशमुख,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रदीप चंद्रकार ,उपसरपंच जिला कांग्रेस सदस्य सुमन साहू, , सेवा नियुक्त बैंक प्रबंधक रेखराज भारती ,अरूण वर्मा, सेक्टर प्रभारी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेसी ओ.बी.सी.,गजेन्द्र कांकड़े, अध्यक्ष ओ.बी.सी. ब्लाॅक,जनार्दन साहू महासचिव युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष व राजीव युवा मितान अध्यक्ष,डोमन चतुर्वेदी, पूव उप सरपंच राकेश मारकण्डे,हितेन्द्र कांकड़े,मीना मारकण्डे, भागीरथी कुर्रे,मोहन चन्द्राकर,संत साहू,टिकेश्वर यादव,पुष्पा साहू नेताम उपस्थित थे।
कांग्रेस से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे : ग्रामीण
कांग्रेस में प्रवेश करने के पश्चात खोपली के निवासियों ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी एवं विधायक ताम्रध्वज साहू से जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताम्रध्वज साहू हमारे क्षेत्र में विकास पुरूष के नाम से जाने जाते हैं, ग्राम खोपली विगत 5 वर्षो में कई करोड़ों के हुऐ है विकास कार्य हुआ है ग्रामीणों ने कहा की वर्षो पुरानी मंचादुर में महाविद्यालय, सड़क,पुल पुलिया, मजदूर एवं किसानों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्वामी आत्मानंद अग्रेंजी माध्यम विद्यालय उतई में स्थापना ने हमे ही नहीं पुरे क्षेत्रवासियों को बेहद आकृषित किया जिसके बदौलत हम कांग्रेस पार्टी एवं विधायक ताम्रध्वज साहू से जुड़ने का मन बना लिया, इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्री साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जताया।