ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
दुर्ग/रानितराई- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विजय बघेल की पदयात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि- 2 वर्ष बीत जाने के बाद, लंबे अरसे से क्षेत्र से गुमशुदा सांसद बघेल बताएं गांव-गांव में भटक भटक कर फुदक फुदक आखिर क्या साबित करना चाहते हैं ? जनता को क्या बताना चाहते हैं ? अपनी नाकामी छुपाने के लिए सांसद बघेल को आज गांव गांव में जाकर भटकने की आवश्यकता आन पड़ी है ? इससे साफ जाहिर होता है कि विजय बघेल के चेहरे पर अकर्मण्यता की हताशा निराशा साफ-साफ झलक रही है आप तो वही सांसद है जो शराब लूटने वालों के रिहाई के लिए के लिए पाटन में आधा अधूरा अनशन करते हैं, और आपके ही भाजपा के बड़े नेता पाटन में आकर मान. भूपेश बघेल जिंदाबाद का नारा लगा कर चले जाते हैं इससे तो भूपेश बघेल जी की लोकप्रियता बीजेपी के नेताओ में झलकती हैं
सांसद बघेल बताएं अब तक क्या पाटन विधानसभा क्षेत्र के विकास में क्या योगदान दिया है ? अपना सांसद निधि का पैसा कौन से विकास के लिए और किसको दिया है?कोरोना काल मे सांसद कहा मुँह छुपा के बैठे थे, अभी दो 2 साल बाद क्षेत्र जनता की याद आई सांसद बघेल को क्या इसी दिन के लिए क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना था ? उन्होंने कहा की सांसद बहुत ही अमर्यादित व अशोभनीय शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, उनका बर्ताव बदबूदार सोच से भरे किसी जाहिल शख्स की तरह है, ऐसा जान पड़ता है क्षेत्र के विकास को न देख पाने के छटपटाहट में मानो वह अपने पद की मर्यादा भूल गए हैं
अध्यक्ष श्री ठाकुर ने आगे कहा कि- माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में जो विकास की गंगा बह रही है वह भाजपा वालों से देखा नहीं जा रहा है, क्योंकि भाजपा शासनकाल में किसान हो, मजदूर हो, महिला हो, युवा वर्ग हो, चाहे कोई भी वर्ग हो हर तरह का वर्ग प्रताड़ित था और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा था, जिसका ही परिणाम था कि 15 साल तक सत्ता में रहने वाली डॉ रमन सिंह की सरकार 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 साल की सरकार 15 सीटों में सिमट कर रह गई,
श्री ठाकुर ने कहा की जब से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ का कमान संभाला है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए नए-नए योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को प्रगति की ओर आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे कि अब स्थिति छत्तीसगढ़ में पूर्व जैसे नहीं रही, छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा हैं नित नए विकास कर रहा है, अब नए नए अधोसरंचना के विकास से तस्वीर बदल रही है, छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत देश के लिए मॉडल बन गया हैं
श्री ठाकुर ने कहा की- सांसद बघेल को क्षेत्र में लम्बे अरसे के अंतराल से आने के बाद अब बहुत ही अच्छी तरह यह ज्ञात हो गया कि अब छत्तीसगढ़ में किसान, व्यापारी, मजदूर, युवा, महिला औऱ यहां का कोई भी वर्ग अब ना ही हताश है और ना ही परेशान हैं और हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का किसान होना, छत्तीसगढ़िया संस्कृति को निरंतर पुनर्जीवित करना, संजोने के लिए, बचाने के लिए लिए सकरात्मक सोंच होना, बीजेपी के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गयी हैं, इसलिए ऐसा लग रहा है सांसद बघेल यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है, इसी लिए वह अपना मानसिक सन्तुलन खो चुके हैं, और स्तरहीन बयानबाजी कर रहे है
अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सांसद बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चो और युवाओं को स्थानीय भाजपा नेता अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए एवं अपने आकाओं के तुष्टिकरण के लिए बहला-फुसलाकर रैली में लाकर उनकी इच्छा के विपरीत उन्हें पूर्व में जानकारी दिए बिना भाजपा प्रवेश कराने का प्रदर्शन किया जा रहा है वे युवा ना तो भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों को मानते हैं और ना ही उनकी कोई रूचि है भाजपा प्रवेश करने की सिर्फ आंकड़े दिखाने और अपने पदयात्रा का खोखलापन छुपाने के लिये बदहवास धूर्त प्रयास है जो कि अत्यंत ही निंदनीय है।