Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गरियाबंद पालिका क्षेत्र का जीआईएस बेस मैप कार्य पूर्ण , अब सत्यापन के लिये होगा डोर टू डोर सर्वे

किरीट भाई ठक्कर ,गरियाबंद। वर्ल्ड बैंक परियोजना अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र गरियाबंद में ड्रोन सर्वेक्षण उपरांत जी आई एस बेसमैप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ओखला इंडस्ट्रियल स्टेट न्यू दिल्ली की “मैप माई इंडिया, नामक कंपनी के दस्तावेज के अनुसार उक्त कार्य से संबंधित नक्शे की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी ( बेस मैप ) सत्यापन एवं अनुमोदन के लिये स्थानीय निकाय में जमा किया जा रहा है।

सीएमओ को जानकारी नही

पिछले एक दो दिनों से मैप माई इंडिया के नुमाइंदे नगर में सर्वे कार्य कर रहे हैं। सर्वे से संबंधित जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि “इम्प्रूवमेंट इन प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन सेकंड काल , योजना अंतर्गत संपत्तिकर संबंधित सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इस सर्वे के तहत भवनों के बिल्ड साइज , रेसिडेंसीएल, कमर्शियल यूज इत्यादि की जानकारी एकत्रित किया जाना है।
किन्तु इस संबंध जब सीएमओ टॉमसन रात्रे से इस सर्वे के संबंध हमने जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है।
इधर जब हमने मैप माई इंडिया के बबलू शर्मा , निखलेश वैद्य से पूछा कि बगैर सीएमओ की जानकारी या आदेश के किस प्रकार नगर के घरों में जाकर सर्वे किया जा रहा है तो उन्होंने कहा पालिका के राजस्व विभाग की एक महिला कर्मी से चर्चा के बाद ही हम सर्वे कर रहे हैं।
दुबारा सारे तथ्य सामने आने के बाद हमने पुनः सीएमओ से जानकारी चाही ,तो उन्होंने कहा कि सर्वे के लिये फिलहाल मैंने किसी प्रकार का आदेश नही दिया है।

Exit mobile version