गरियाबंद जिले के शिक्षक शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद

 

गरियाबंद-संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर वृंदावन हॉल रायपुर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर ज्योतिबा फुले शिक्षा रत्न अवार्ड2022 दिया गया यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर वृंदावन हॉल में सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं वर्तमान अनुसूचित आयोग उपाध्यक्ष पदमा मनहर महा संरक्षक श्रीमती सुशीला वाल्मीकि अध्यक्ष बी आर बंजारे  मुरारी दास जगन्नाथ बघेल प्रकाश लहरें छत्तीसगढ़ राज्य सतनामी समाज के अध्यक्ष  बी पी भतपहरी उपस्थित रहे।

गरियाबंद जिले से श्रीमान अनिल अवस्थी शाला प्राथमिक कन्या शाला अमलीपदर, उत्तम प्रधान प्राथमिक शाला बिरीघाट नीलाधर प्रधान प्राथमिक शाला डगियापारा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया ज्ञात हो कि इन शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ ऑनलाइन क्लास एवं सामुदायिक सहभागिता के संबंध में उल्लेखनीय कार्य करने  हेतु ज्योतिबा फुले अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से अंचल में खुशी की लहर है।

इस सम्मान पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरआर सिंग, बीआरसीसी एसके नागे ,प्राचार्य वासुदेव नेताम संकुल समन्वयक उपेंद्र मिश्रा भागीरथी नागेश भूषण पांडे शिक्षक कमल किशोर ताम्रकार सुभाष पांडे अवतार सिन्हा देवशरण साहू टीकम लाल सिन्हा , भूपेंद्र साहू ,प्रभात मांझी ,उमेश श्रीवास सुनील अवस्थी थान सिंह सोम संकुल प्राचार्य वाय आर भेसले ने बधाइयां दी है

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।