✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद
गरियाबंद-जिले में आज एक दिवसी छत्तीसगढ़ ओलंपिक जिला स्तरीय खेलकूद का जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में आयोजन किया गया था जिसमें गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर, देवभोग तथा नगरी निकाय से हजारों की संख्या में लड़के लड़कियां पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में ओलंपिक खेल में भाग लेने पहुंचे।खिलाड़ियों द्वारा फुगड़ी, खो खो, कबड्डी, बाटी, भंवरा, लंबी कूद, रस्सा खींच ऐसे विभिन्न 14 प्रकार के खेल खेले गए वही जिला प्रशासन द्वारा लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग मैदान बनाया गया तथा सभी जगह को चिन्हित किया गया जिसमें लड़कियों को गांधी मैदान व लड़कों को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेलाया गया साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए भोजन का भी व्यवस्था किया गया था वही प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल व पुलिस प्रशासन की टीम भी तैनात थी वहीं शाम को जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट किया गया जिससे सभी विजेता खिलाड़ी राज्य ओलंपिक खेल में आगे भाग ले सकें।