गरियाबंद के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक औचक निरीक्षण के दौरान जानें अधिकारियों को क्या कहा

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद 

गरियाबंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे सबसे पहले कलेक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचकर गौठान का निरीक्षण किया और यहा निर्माणधीन आश्रम भवन को ठीक करने कहा है साथ ही गवरमुंड में सामुदायिक सिचाई सोलर योजना का निरीक्षण किया

मैनपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के निरीक्षण में पहुचे कलेक्टर ने लैब भवन में घटिया स्तर के निर्माण कार्य को देखकर जमकर नाराजगी जताई और सभी व्यवस्था को एक सप्ताह के अंदर दुरूस्थ करने का निर्देष दिया है स्वामी आत्मांनद विद्यालय में स्कूली बच्चों से कलेक्टर ने कई सवाल पुछे और सवाल का सही जवाब देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया, लंबे समय बाद मैनपुर के दुरस्थ वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र शोभा क्षेत्र के भी दौरे पर कलेक्टर प्रभात मलिक पहुंचे और विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे है इस मौके जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव , मैनपुर एसडीएम हितेष पिसदा, जनपद सीईओ आषीष अनुपम टोप्पो, तहसीलदार नीलमंणी दुबे, नायब तहसीलदार श्री सिदकी, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, जिला चिकित्सा अधिकारी एन नवरत्न, जिला मिषन समन्वयक श्याम चन्द्राकर, सहायक आयुक्त बी.के सुखदेवे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम सरपंच बनसिग सोरी प्रेम धुर्व , दसरू जगत हेमंत तिर्की व विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।