गरियाबंद के खेमराज साहू ने माइनस-17 डिग्री में 12500 फुट केदारकांठा की चोटी पर लहराया तिरंगा,ज़िले का मान बढ़ाते हुए लगाई भगवान भूतेश्वरनाथ की तस्वीर

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद

गरियाबंद के खेमराज साहू ने माइनस-17 डिग्री में 12500 फुट केदारकांठा की चोटी पर लहराया तिरंगा,ज़िले का मान बढ़ाते हुए लगाई भगवान भूतेश्वरनाथ की तस्वीर

गरियाबंद। मिशन केदारकंठा उत्तराखंड राज्य के लिए निकली छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा उत्तराखण्ड के उत्तर काशी जिला में स्थित चोटी 12500 फीट माउंटेन पीक को माइनस -17 डिग्री तापमान पर 17/01/2023 को प्रातः 6:58 बजे फतह किया गया।

छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ माँ भारती का जयघोष किया गया जिसमें गरियाबंद जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले खेमराज साहू ने “अद्भुत गरियाबंद” का प्रतिनिधित्व कर अपने जिले के पर्यटन स्थल भूतेश्वर नाथ धाम, कुलेश्वर नाथ मंदिर, पर्यटन स्थल जतमाई, पर्यटन स्थल घटा रानी, हीरा खदान देवभोग को प्रमोट किया। बालोद से रूपेश साहू, लोकेश साहू, रेवेन्द्र साहू, रायपुर से लोकेश साहू, संस्कारधानी राजनांदगांव से उमेश साहू,धमतरी से ओमप्रकाश नेताम, जगदलपुर से कुमारी नेहा ध्रुव, ज्योति बघेल, राजकुमारी मौर्य ये सभी छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा 75 फीट का तिरंगा लहराया गया और साथ में जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत नेत्र दान व देहदान का पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया गया। यह केदारकंठा पीक सबमिट किया गया

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।