संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया परसदा प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल का अवलोकन — गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए शिक्षकों का किया उत्साहवर्धन
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संकुल के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक शाला परसदा एवम पूर्व माध्यमिक शाला परसदा का अवलोकन किया । शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में दर्ज 150 बच्चों में से 124 बच्चे उपस्थित रहे , उपस्थिति का प्रतिशत 82.66 रहा । पदस्थ 2 शिक्षक में से दोनों शालेय कार्य में उपस्थित रहे , उपस्थिति का प्रतिशत 100% रहा ।
कक्षा तीसरी में बच्चों को गीत के माध्यम से गतिविधि कराकर गिनती एवम संख्याओं का पहचान करना बताया गया । बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ गतिविधि में सहभागिता दिए । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने गतिविधि आधारित शिक्षण पर जोर दिया । पश्चात शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा का अवलोकन किया गया । दर्ज 116 बच्चों में से 99 बच्चे उपस्थित रहे , उपस्थिति का प्रतिशत 85.34 रहा , कार्यरत 5 शिक्षकों में से सभी शिक्षक शालेय कार्य में उपस्थित रहे , उपस्थिति का प्रतिशत 100% रहा ।
कक्षा छठवीं विज्ञान विषय में विषय शिक्षिका द्वारा बच्चों को ठोस , द्रव्य एवम गैस के बारे में प्रायोगिक रूप से प्रदर्शन करके बताया गया तथा गतिविधि आधारित शिक्षण पर फोकस किया गया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ने गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा यादव का उत्साहवर्धन किया एवम विज्ञान विषय में छोटे छोटे प्रयोग के माध्यम से बच्चों को सीखाने प्रोत्साहित किया । अवलोकन के दौरान प्रधानपाठक द्वय श्री सत्येंद्र यदु , श्री पवन कुमार साहू , श्री नरेश कुमार यादव , श्री मोहित कुमार शर्मा , श्री सुशील साहू , श्रीमती पूर्णिमा यादव , श्री कौशल कुमार शुक्ला उपस्थित रहे ।